बुराड़ी में रास्ते और नाली में बह रहा सीवेज, लोगों का जीना हुआ मुश्किल: आदेश भारद्वाज

नई दिल्ली, दिल्ली के बुराड़ी में घुसते ही आपका स्वागत मेन रोड पर ही लगभग टखनों तक भरे इस गंदे बदबूदार और कीचड़युक्त जल जमाव से होगा। ऐसा नहीं है कि इस समस्या को लेकर कभी PWD, क्षेत्रीय विधायक, क्षेत्रीय निगम पार्षद या मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल को शिकायत ना दी गई हो। लेकिन शासन – प्रशासन की लापरवाही और अनदेखी से या समस्या विकराल रूप लेती जा रही है। इस समस्या के निदान के लिए संबंधित विभागों में पूर्व में कई बार शिकायत दे चुके बुराड़ी के मूल निवासी और करावल नगर जिला कांग्रेस अध्यक्ष आदेश भारद्वाज ने बताया कि महामहिम उपराज्यपाल जी और मुख्यमंत्री केजरीवाल जी से लेकर दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग मंत्री, क्षेत्रीय विधायक संजीव झा, क्षेत्रीय निगम पार्षद अनिल त्यागी और संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियो तक को कई कई बार पत्र लिख चुका हूं। लेकिन समस्या जस की तस है। पिछले लगभग डेढ़ वर्षों से नाले के गंदे पानी का जल जमाव होता आ रहा है।  जिसके चलते सड़क के लेबल में आ चुके मकानों और दुकानों में अक्सर यह गंदा पानी भरना आम बात हो चुकी है। आम नागरिको का पैदल तक निकलना दुर्भर हो रहा है। जिससे सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले छोटे बच्चो और बुजुर्गो को होती है। महिलाए और बुजुर्ग बिना रिक्शा किए निकल ही नही सकते। इस कीचड़युक्त पानी के जमाव से सर्दी में भी मच्छरों का प्रकोप देखा जा सकता है।

यही नहीं बुराड़ी क्षेत्र में एक दिन छोड़कर एक दिन जलबार्ड के पीने के पानी की सप्लाई होती है। देखभाल के अभाव और पुराने होने के कारण जगह जगह से लीक हो चुकी जलबोर्ड की पाइप लाइन में यही गंदा और कीचड़ भरा पानी भर जाता है और सप्लाई वाले दिन पीने के पानी के साथ नल के रास्ते लोगो के घरों तक पहुंचता है। इस कारण लोगो को मजबूरी में बोतल वाला पानी खरीदकर पीना पड़ता है। जो गरीब व मजबूर लोग पानी खरीदने में सक्षम नहीं हैं उन लोगो को इसके प्रयोग से पेट से जुड़ी और चमड़ी की संक्रमण वाली बीमारियां फैलना आम बात हो चुकी है। मेन रोड पर नाले का पानी भर जाने से इलाके के दुकानदारों के व्यापार पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। ग्राहक गन्दगी के कारण आने से कतराने लगे हैं। जिस कारण दुकानदारों में काफी रोष है। आदेश भारद्वाज का कहना था कि मैं आपके माध्यम से उपराज्यपाल जी, मुख्यमंत्री जी, संबंधित सरकार के सभी नुमाइंदों और अधिकारियों तक यह संदेश देना चाहता हूं कि जल्द से जल्द इस समस्या से मुक्ति दिलाने का कार्य किया जाए ताकि आम लोगो मे सरकार व प्रशासन के प्रति विश्वास कायम हो सके और इस भयंकर रूप लेती जा रही परेशानी से निजात मिल सके।

www.youtube.com/@NEWSPLUSBHARAT006

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *