भाजपा ने डॉ. महेश शर्मा पर लगातार चौथी बार अपना भरोसा दिखाया

विनायक गुप्ता

नोएडा, लोकसभा चुनाव के लिए सांसद डॉक्टर महेश शर्मा को लगातार चौथी अपना उम्मीदवार बनाया है, वह बीते दो लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर चुके हैं इस बार उन्हें एक बार फिर मौका दिया गया है. डॉक्टर महेश शर्मा ने अपने शीर्ष नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आभार व्यक्त किया है. साथ की नोएडावासियो को धन्यवाद दिया है, टिकट मिलने की घोषणा के समय डॉ महेश शर्मा खुर्जा में थे वह वहां से सीधे नोएडा के सेक्टर 19 स्थित सनातन धर्म मंदिर पहुंचे जहां उनका जोरदार ढंग से स्वागत किया गया. उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की और ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त किया. उन्होंने अपने सभी चुनाव में इसी मंदिर से माता टेक कर चुनाव में विजय की शुरुआत की थी, इसलिए जहां माथा टेक कर उन्होंने ईश्वर का आभार व्यक्त किया, वहीं नए चुनौती के लिए ईश्वर का आशीर्वाद भी लिया, उनका कहना है कि नोएडा ने उन्हें इस लायक बनाया है कि मैं लोगों की सेवा कर सकूं.

नोएडा लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश की सबसे हॉट सीट है,  हाइटेक सिटी नोएडा और ग्रेटर नोएडा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शुमार किए जाते हैं। यह यूपी का शो विंडो भी कहा जाता है, प्रदेश में किसी की भी सरकार बने इस क्षेत्र पर विशेष में नजर रहती है. यही कारण था कि कई चेहरे बीजेपी के टिकट के लिए ताल ठोकते नजर आ रहे थे। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने मजबूती से अपनी दावेदारी पेश की। लेकिन अंत में उनको निराशा हाथ लगी। जिले के पूर्व जिलाधिकारी बीएन सिंह बीते कई महीनों से क्षेत्र में दौरा कर रहे थे। वह लोगों के बीच जाकर अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे। बताया जा रहा था कि उनको भाजपा के एक केंद्रीय मंत्री का आशीर्वाद प्राप्त था। लेकिन डॉक्टर महेश शर्मा की लंच डिप्लोमेसी के तहत गृहमंत्री अमित शाह का उनके घर आना उनको राजनीतिक तौर पर मजबूत कर गया और वह टिकट दोबारा हासिल करने की रेस में काफी आगे निकल गए.

www.youtube.com/@NEWSPLUSBHARAT006

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *